Type Here to Get Search Results !

CG DISTRICT LEVEL VACANCY FIELD WORKER |SURAJPUR फिल्ड वर्कर वेकेंसी 2022

CG DISTRICT LEVEL VACANCY FIELD WORKER SURAJPUR  फिल्ड वर्कर वेकेंसी 2022




क्रमांक /689/ वन अधि /आ.वि./2022-23 आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास रायपुर के पत्र 
क्रमांक /वन अधि /विज्ञापन 2022-23/1862नवा रायपुर दिनांक 26.05.2022 द्वारा दिए गये निर्देशानुसार अनुसूचित जनजाति एवम अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारी की मान्यता ) अधिकारी अधिनियम 2006 एवम नियमों के प्रभावी एवम सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हीत अनुभाग स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकारी प्रकोष्ठ में में क्रमशः जिला प्रयोजना समन्यवक एवम क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता की नियुक्ति किये जाने हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन जारी दिनांक से 13-06-2022 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी  विकास सूरजपुर में आमंत्रित किये जाते है।यह पद पूर्णत: अस्थायी होंगे एवम निर्धारित एवम नियत की गयी अवधि के अंतर्गत सिमित होंगे। 



पात्रता शर्ते निम्ननुसार है :-
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेड़ी में स्नातक उपाधि धारक हो। या कम्प्युटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए 
  • वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रो में कार्य करने का अनुभावों होना चाहिए ।
  • अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा जनजातीय परम्पराओ, रीतिरिवाजो संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।

आवेदन की प्रक्रिया तथा निर्धारित तिथि 
  • आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज़ स्वयं सत्यापित कर दिनांक13-06-2022 तक संबंधी जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे ।
  • आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाए गये आवेदन पत्र के आधार पर पत्रता रखने वाले आवेदको को सम्बन्धित जिला मुख्यालय में दिनांक 20 से 27जून 2022 के मध्य निधारित तिथि अनुसार साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।
  • साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव सम्बन्धी मूल प्रमाण पत्र प्रतुत करना होगा 
  • पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर )द्वारा की जएगी इस सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा ।
पद का नाम 
  1. जिला परियोजना समन्वयक 
  2. क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता (फील्ड वर्कर )

वेतन
 
  1. समन्वयक 18000/-
  2. फील्ड वर्कर15000/-


आवेदन की अंतिम तिथि 
 
दिनांक13-06-2022


आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
 
  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 




टेलीग्राम लिंक 


फेशबुक ग्रुप लिंक 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad