CG SAMAGRA SIKSHA YOJNA Requirement | छतीसगढ़ समग्र सिक्षा प्रयोजना में भर्ती
राज्य परियोजना समग्र सिक्षा छत्तीसगढ़ पैपुर के पत्र क्रमांक 920,922.रायपुर दिनांक 20-10-2022 एवं पत्र क्रमांक 2970,रायपुर दिनांक 22-01-2022 में प्राप्त निर्देशनुसार समावेशी सिक्षा के अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को सिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु विकासखंड स्तर पर स्थापित संसाधन स्त्रोत केन्द्रों के सफल संचालन एवं समावेशी शिक्षा की गतिविधियों के बेहेतर क्रियावन्यं हेतु निचित मानदेय रुपये 20000/- प्रतिमाह की दर से स्पीच थैरेपीस्ट की अस्थाई नियुक्ति हेतु दिनांक 22जून 2022 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।पद का नाम
स्पीच थैरेपिस्ट
निर्धारित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता
- शासकीय मान्यता प्राप्त संस्था से बी.ए.एस.एल.पी डिग्री कोर्स ।
- भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है ।
- विकासखण्ड में चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग ) बछो की सूचि एवं केस स्टडी विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केंद्र में सुनियोजित तरीके से संधारित करना ।
- विशेष अवश्यकता वाले बच्चो को थैरेपी प्रदान करना ।
- विकासखंड संशाधन स्त्रोत केन्द्रों में थैरेपी के लिए प्रयुक्त सहायक सामग्री एवं उपकरणों के उपयोग का सम्पूर्ण दायित्व वहन करना ।
- आबंटित क्षेत्र एवं एनी विकासखंडो में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चो को थैरेपी प्रादान करना ।
- संसाधन केन्द्रों में थैरेपी के लिए विशेष आवश्यकता वाले बचो को बी.आर.पी.के सहयोग से संसाधन स्त्रोत केन्द्रों तक पहुच बनाने में सहायता करना पलकों के साथ काउंसलिंग अभिभावकों को प्रेरित व् मार्गदर्शन करना ।
विभाग का नाम
कार्यालय,कलेक्टर एवं मिशन सचालक,समग्र सिक्षा जिला
उत्तर बस्तर कांकेर,छ.ग.
आवेदन की तिथि
दिनांक 22 जून 2022
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु वर्ष 18 से 35 वर्ष होना चाहिए ।