छत्तीसगढ़ लोकसेवा विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती | CGPSC RECRUITMENT 2022
विभाग का नाम
व्याख्याता,चिकित्सा शिक्षा (आयुष ) विभाग
पदों की संख्या
कुल 13 पद
पद का नाम
- व्याख्याता,अगदतंत्र एवं विधि आयुर्वेद
- व्याख्याता,रसशास्त्र एवं भेषजय कल्पना
- व्याख्याता,शालाक्य तंत्र
- व्याख्याता,रचना शरीर संहिता सिधांत
- व्याख्याता,क्रिया शरीर
- व्याख्याता,प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग/बिक्लांग
- व्याख्याता,स्वास्थ्वृत्त
- व्याख्याता,शल्य तंत्र
महत्वपूर्ण :-
- विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑन्लाइन ही किये जाएंगे । किसी भी प्रकार के मैन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र योग द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा
- परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए की वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पत्रता शर्तो को पूरा करते है ।
- उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व् पोर्टल शुल्क का भुक्तान क्रेडिट डेबिट/कार्ड इंटरनेट बैंकिंग /कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है ।
- ऑन्लाइन आवेदन में त्रुटी सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/07/2022 को मध्यान्ह 12 बजे से 07-07-2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जायेगा । उक्त त्रुटी सुधार का कार्य केवल ऑन्लाइन ही किया जायेगा
- ऑन्लाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटी सुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने के अंतिम तिथि के बाद दिनांक 08 -072022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 12 -07 -2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा । उक्त सशुल्क त्रुटी सुधार हेतु रूपए 100/- शुल्क लिया जायेगा । उक्त त्रुटी सुधार का कार्य केवल एक बार ऑन्लाइन ही किया जा सकता है
महत्वपूर्ण तिथि :-
- ऑन्लाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि - 13/06/2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 02/07/2022
आवेदन शुल्क :-
- सामान्य वर्ग (GENERAL) हेतु : 400
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु ; 300
- अजाअजाजा (SC/ST) हेतु :300
ऑनलाइन आवेदन लिंक :- Apply
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
महत्वपूर्ण लिंक:-
छत्तीसगढ़ लोकसेवा विभाग में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती | CGPSC RECRUITMENT 2022