CGPSC Veterinary Assistant Surgon | पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के पद पर सीधी भर्ती 2025
भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्याथियो से छतीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ (Veterinary Assistant Surgon) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है |
विभाग का नाम
छतीसगढ़ शासन के पशुधन विकास विभाग
पदों की सख्या:-
74 Post
पद का नाम :-
पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ
शैक्षिणिक अहर्ताए :-
- भारत या विदेश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से पशु ( चिकित्सा विज्ञान में स्नातक तथा विधि के नियम के अधीन स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा परिषद् के अधीन स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य पशु चिकित्सा परिषद् के अधीन पद के विज्ञापन के तारीख के पूर्व पंजीकृत हो |
56000-177500 तक
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25/05/2025 मध्यान्ह 12:00 बजे से
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23/06/2025 रात्रि 12:00 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क :-
- छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदको के लिए रुपये 400 आवेदन शुल्क देने होंगे
- छत्तीसगढ़ राज्य स्थानीय निवासी आवेदको से कोई परीक्षा शुल्क नही लिया जायेगा |
- सभी अभ्यर्थियों के लिए आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क 30/- रुपये +जीएसटी शुल्क देने होंगे किन्तु सशुल्क त्रुटी सुधार की प्रक्रिया में त्रुटिसुधार शुल्क तथा पर्मेंट गटेवे शुल्क निर्धारित दर अनुसार अभ्यर्थी द्वारा दे होगा |
CG PSC Recruitment 2025 Online - Apply Online
Vacancy Notification Download :- Pdf Download
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री