पद का नाम
- जिला प्रयोजना समन्वयक
- क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता (फिल्ड वर्कर)
02
मानदेय
- जिला प्रयोजना समन्वयक -18,000/-
- क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता (फिल्ड वर्कर) -15,000/-
पात्रता शर्ते निम्ननुसार है :-
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेड़ी में स्नातक उपाधि धारक हो। या कम्प्युटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए
- वन अधिकार अधिनियम 2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रो में कार्य करने का अनुभावों होना चाहिए ।
- अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
- आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा जनजातीय परम्पराओ, रीतिरिवाजो संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए ।
आवेदन की प्रक्रिया तथा निर्धारित तिथि
- आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज़ स्वयं सत्यापित कर दिनांक13-06-2022 तक संबंधी जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे ।
- आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाए गये आवेदन पत्र के आधार पर पत्रता रखने वाले आवेदको को सम्बन्धित जिला मुख्यालय में दिनांक 20 से 27जून 2022 के मध्य निधारित तिथि अनुसार साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा ।
- साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव सम्बन्धी मूल प्रमाण पत्र प्रतुत करना होगा
- पदस्थापना जिला स्तर पर सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर )द्वारा की जएगी इस सम्बन्ध में सक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा ।
- वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से सम्बंधित सौपे गए कार्य यथा एफआरए एमपी आर क्यूपि आर सभी ब्लोक स्तर से एफआरए डाटा संग्रण कर प्रस्तुत कर सहायता आयुक्त /जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना
- वन अधिकारी समितियो के सदस्य/मैदानी कर्मचारियो को एफआरए के क्रियान्वयन से सम्बंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदन करना ।
- एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुति कारण करने में सहयोग करना
- व्यतिगत वन अधिकार पत्र धारको को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना ।
- जिला अधिकारी को रिपोर्टिंग करना
- जिला अधिकारी द्वारा सौपे गए एनी कार्य
क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता (फिल्ड वर्कर)
- वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से सम्बंधित सौपे गए कार्य यथा एफआरए एमपी आर क्यूपि आर सभी ब्लोक स्तर से एफआरए डाटा संग्रण कर प्रस्तुत कर सहायता आयुक्त /जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना
- वन अधिकारी समितियो के सदस्य/मैदानी कर्मचारियो को एफआरए के क्रियान्वयन से सम्बंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदन करना ।
- एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुति कारण करने में सहयोग करना
- फिल्ड विजित करना तथा समस्याओ के सम्बन्ध में सम्बंधित व्यक्तियों/जनप्रतिनिधिया तथा शासकीय कर्मचारियो/अधिकारियो से समस्या का समाधान निकलना ।
- अनुभाग अधिकारी राजस्व/मुख्य कर्पालन अधिकारी जनपद पंचयत नोडल अधिकारी को रिपोटिंग करेंगे
- अनुभाग अधिकारी राजस्व/मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सौपे गये अन्य कार्य ।
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक13-06-2022
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
वहाट्स अप ग्रुप लिंक