प्री.पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Diploma Engineering) (PPT)-2022 और प्री. M.C.A. Entrance Exam Result घोषित 2022
छतीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा दिनांक 29-05-2022 रविवार को प्री.पालीटेक्निक टेस्ट (PPT22) एवं प्री.एम्.सी.ए. (MCA22) प्रवेश परीक्षा 2022 प्रथम पाली में पूर्वाहन 09 :00 से 12:15 बजे तक आयोजित की गई ।
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओ के माडल उतर व्यापम के वेबसाइट- vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 03-06-2022 को प्रदर्शित किया गया था तथा दिनांक 08-06-2022 को सांय 5:00 बजे तक सप्रमाण दावा /आपति करने की अंतिम निर्धारित तिथि । प्राप्त दावा/आपति का निराकरण विषय विशेषज्ञो द्वारा अंतिम तिथि निर्धारित थी । परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टापटेन सहित दिनांक 17-06-2022 को घोषित किया गया
परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट :- vyapam.cgstate.gov.in
माडल अन्सार लिंक :- yapam.cgstate.gov.in