Type Here to Get Search Results !

IIT भिलाई में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की भर्ती | IIT Department Bharti 2022

 

भारतीय प्रोधोयोगिकी संस्थान भिलाई द्वरा जूनियर रिसर्च फेलो (JRF ) के पद की भर्ती हेतु विज्ञापन जरी किया गया है,जिसके अनुसार दिनांक 10 जून  2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । अन्य सभी जांनकारी शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा आवेदन  प्रक्रिया, अनुभव एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है । 

पदों के नाम - जुनियर रिसर्च फेलो (JRF ) 


पदों की संख्या -01 पद 


विभाग का नाम - भारतीय प्रोयोधोगिकी संस्थान भिलाई 


महत्वपूर्ण तिथिया :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 04-06-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि  -  10-06-2022

देय तिथि :- आवेदन 10 जून, 2022 तक पिआई,डा. अमरु मुखर्जी तक पहुच जाना चाहिए ।


शैक्षणिक योग्यत्ता :- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय या वैधानिक निकाय में एम एस सी  (ओर्गनिक केमेस्ट्री/इन आर्गेनिक केमेस्ट्री )या न्यूनतम 60 % कुल स्कोर के साथ समकक्ष डिग्री :एससी/एसटी वर्ग के लिए उमीदवार को न्यूनतम 55 % कुल अंक प्राप्त करना चाहिए ।


वेतन :- 31,000/- रूपये प्रति माह (पहले दो वर्षो के लिए ) + एच आरए और रूपये । 35,000 प्रर्ति माह दो साल बाद + एच आरए । यह बी आर एन एस  नियमो द्वारा शासित होगा ।


आयु सीमा - 28 वर्ष ( प्रासंगिक अनुसन्धान अनुभव वाले उम्मीदवारों के लिए छुट दी जा सकती है )भारत सर्कार के नियमो के अनुसार छुट दी जा सकती है  


स्थिति :- ऑन्लाइन साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार को कोई टीए/दिए प्रदान नही किया जायेगा ।

केवल योग्यता और अनुभव की अवसयक्ता को पूरा करने से उम्मीदवार को ऑन्लाइन साक्षात्कार के लिए बुलाये जाने का अधिकार नही मिलता है ।

चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा । 

उम्मीदवार की नियुक्ति संस्थान/बी आर एन एस के नियमो और शर्तो के द्वारा शासित होगी, विशेस रूप से उक्त परिजनों के लिए जब और जब आवश्यकता  हो ।

चयनित उम्मीदवार को प्रस्ताव पारित होने पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी ।

फेलोशिप को कार्यकाल पूरा होने से पहले 30 दिनों के नोटिस के साथ समाप्त किया जा सकता है  यदि आज तक का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं माना जाता है ।


IIT Bhilai Junior Research Fellow Recruitment 2022


आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
 
  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 


विभागीय पीडीऍफ़ 



IIT भिलाई में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की भर्ती | IIT Department Bharti 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad