एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम अंतर्गत अनुसूचित जनजाति विद्यालयों का वर्ष 2022-23 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है ।
। जिले में संचालित 03 एकलव्य आदर्श अवासीय विद्यालय के कक्षा 7 वी,8 वी,एवं 9 वी में रिक्त सीटो के भर्ती हेतु प्रवेश के लिए दिनांक 25जुलाई 2022 तक को शाम 05:30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है, आवेदन कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरबा के कक्ष क्र.12 में दिनांक 21/07/2022 को संध्या 05 बजे तक ही स्वीकार किया जावेगा । अंतिम सूचि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नही किया जावेगा ।
विद्यालयवार रिक्त सीटों की जानकारी निम्नुसार :-
- एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय छुरीकला वि.ख. कटघोरा
- एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय लाफापाली वि.ख. पाली
- एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय रामपुर पोंडी वि.ख. पोंडी उपरोड़ा
- 7वी
- 8 वी
- 9 वी
कुल 09 सिट
-विस्तृत अवलोकन जिले के वेबसाइट www.korba.gov.in में किया जा सकता है तथा संलग्न किये गए आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है ।
प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता :-
- जिले के शासकीय/शासकीय मान्यता प्राप्त स्कूल से 6 वी/7 वी /8 वी सी.बी.एस.ई.स्टेट बोर्ड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य
- चयन का आधार कक्षा वार प्राप्त आवेदन का मैरिट सूचि के आधार पर होगा ,अंक सामान होने या जनरल प्रमोशन जैसी स्थिति होने पर प्रवेश चयन परीक्षा या लाटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन कर जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन उपरांत किया जायेगा ।
अंतिम तिथि :-
दिनांक 21/07/2022 को संध्या 05 बजे
आवेदन करे :-
आवेदन कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) कोरबा के कक्ष क्र.12 में दिनांक 21/07/2022 को संध्या 05 बजे तक ही स्वीकार किया जावेगा ।
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अन्य जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग ऑनलाइन आवेदन लिंक :- korba.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री