छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के मॉडल आंसर जारी | CG BSc Nursing Answer Key 2022
CG BSc Nursing Answer Key 2022 छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा दिनांक 29 जून 2022 को द्वितीय पाली में प्री.बी.एस.सी.नर्सिंग (BSCN22) प्रवेश परीक्षा अपराहन 2 से 04 बजे तक आयोजित की गई
उक्त प्रवेश परीक्षण का माडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 30-06-2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है अभ्यर्थी वेबसाइट पर माडल उत्तर देख सकते है अभ्यर्थी वेबसाइट पर प्रदर्शित उतरो पर दावा आपति 05-07-2022 को संध्या 05 बजे तक दिए गए प्रारूपो में व्यापम में स्वयं उपस्थित होकर या डाक द्वारा या व्यापम दवारा निर्मित व्यापम की वेबसाइट पर दावा आपति सेक्शन में जाकर दावा आपति पोर्टल पर दर्ज करा सकते है ।
प्रवेश परीक्षा का माडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in