रायपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभन्न पदों पर वैकेंसी | NHM Chhattisgarh Bharti 2022
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्तरीय रिक्त संविदा CgVacancy के 19 पदों के चयन उपरांत पद्स्थापना स्थल हेतु काउंसलिंग का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला -रायपुर इस हेतु अहर्ताधारी इक्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाता है ।विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला -रायपुर छ.ग.
पदों का नाम :-
- Psychiatric-NMHP
- Nurses for genriatic Care/Pallative Care-NCD
- Community Nurse-NMHP
- OT Technician-NHM
- Dental Assistant - NOHP
- Pharmacist - NHM
- Physiotherapist - NHP
- Psychiatric Social Worker _ NMHP
- Opthalemic Assistant - NPCB
- Audiometric Assistant - NPPCD
- Sanitary Attendent - NPHCE
- Aaya Bai (SNCU)-NHM
- Clearner (SNCU) - NHM
- House Keeping Staff - NHM
- Securiety Personnel - NHM
- ANM-NHM
- Nursing Officer - NHM
- Pharmacist (RBSK) - NHM
- Staff Nurse (NRC) - NHM
कुल 76 पद
टिप :-
- काउंसलिंग मेरिट आधार पर की जावेगी । चयनित अभ्यर्थी अपना विवेक अनुसार पदस्थापना विवेक अनुसार उपलब्धता पद स्थापना का चयन कर सकते है ।
- काउंसलिंग के दिवस ही नियुक्ति आदेश जारी किया जावेगा ।
- काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा सीधे आदेश जारी किया जावेगा । जिस अभ्यर्थियों को मान्य किया जाना अनिवार्य होगा ।
- नर्सिंग संवर्ग के चयनित अभ्यर्थियों को जोइनिंग के दौरान छतीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
- काउंसलिंग में उपस्थित होने हेतु किसी प्रकार का यात्रा एवं अन्य भत्ता देय नही होगा ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -09-07-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -13-07-2022
आयु सीमा :- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग ऑनलाइन आवेदन लिंक :- raipur.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री