प्री.डी. एल. एड. (Pre.D.EL.Ed.) प्रवेश परीक्षा - 2022 के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम जारी । CG D.El.Ed Entrance Exam Result 2022

उक्त प्रवेश परीक्षा का माडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 20-06-2022 को सांय 5:00 बजे तक सह प्रमाण दावा/आपति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी । प्राप्त दावा अपतियो का निराकरण विषय विशेषज्ञो द्वारा किया गया । परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम टापतेन सहित दिनांक 07-07-2022 को घोषित किया गया ।
घोषित परिणाम व्यापम की वेबसाइट पर अवलोकन कर प्रिन्ट आउट प्राप्त कर सकते है ।
व्यापम के वेबसाइट लिंक:- vyapam.cgstate.gov.in
प्रवेश परीक्षा का माडल उत्तर लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in
महत्वपूर्ण लिंक:-