छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग केअंतिम रिजल्ट जारी इस प्रकार करें चेक । CG B.Sc Nursing Result 2022
भारतीय कार्य परिषद नई दिल्ली के फाइल नंबर 22 - 10 Mis/2021- INC/305 दिनांक 27.07.2022 के परिपेक्ष्य में संचालक, संचालनालय चिकित्सा, शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/7789/नर्सिंग/संचीश/2022/दिनांक 29.07.2022 के द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम परसेंटाइल के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया है।
भारतीय उपचार या परिषद नई दिल्ली के संशोधित नियम अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के नियम और शर्तें एवं न्यूनतम योग्यता मापदंड निम्नानुसार है।
GENERAL -50th Percentile
ST/SC/OBC -40th Percentile
GENERAL - 45th Percentile
SC/ST/OBC/PWD - 40th Percentile
तदनुसार संशोधित परिणाम व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं। व्यापम की वेबसाइट से अभ्यर्थी संशोधित परिणाम का अवलोकन करें प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।
बी.एस.सी. नर्सिंग रिजल्ट लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in