Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग केअंतिम रिजल्ट जारी इस प्रकार करें चेक । CG B.Sc Nursing Result 2022

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग केअंतिम रिजल्ट जारी इस प्रकार करें चेक । CG B.Sc Nursing Result 2022


छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा दिनांक 19 जून 2022 को आयोजित प्री. बी.एस.सी. नर्सिंग (BSCN22) प्रवेश परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा
cg vyapam result परिणाम व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 19 जून 2022 को प्रदर्शित किया गया था, जीसमें अभ्यर्थियों को उनके लिखित परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर क्वालिफाइड/नॉट क्वालिफाइड दर्शाया गया है।
 भारतीय कार्य परिषद नई दिल्ली के फाइल नंबर 22 - 10 Mis/2021- INC/305 दिनांक 27.07.2022 के परिपेक्ष्य में संचालक, संचालनालय चिकित्सा, शिक्षा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/7789/नर्सिंग/संचीश/2022/दिनांक 29.07.2022 के द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग परीक्षा का संशोधित परीक्षा परिणाम परसेंटाइल के आधार पर घोषित करने का अनुरोध किया गया है।
भारतीय उपचार या परिषद नई दिल्ली के संशोधित नियम अनुसार बीएससी नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा के नियम और शर्तें एवं न्यूनतम योग्यता मापदंड निम्नानुसार है।

GENERAL  -50th Percentile
ST/SC/OBC -40th Percentile 
GENERAL - 45th Percentile 
SC/ST/OBC/PWD - 40th Percentile 

तदनुसार संशोधित परिणाम व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए गए हैं। व्यापम की वेबसाइट से अभ्यर्थी संशोधित परिणाम का अवलोकन करें प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।


बी.एस.सी. नर्सिंग रिजल्ट लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad