छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ब्रिगेडियर कर्नल की वैकेंसी । CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2022
Cg Police Recruitment छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के अतर्गत ''काउंटर तेरिज्म एंड जंगल वारफेयेर कालेज (सिटीजेडब्ल्यू ) कांकेर " में निर्देशक के CG Police Vacancy रिक्त पदों को प्रतिनियुक्ति/संविन्दा के आधार पर भरा जाना है,जिस हेतु पात्र एवं अहर्तापूर्ण Cg Police Vibhag अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है ।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ब्रिगेडियर कर्नल की वैकेंसी । CHHATTISGARH POLICE VIBHAG VACANCY 2022
विभाग का नाम :-
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर,अटल नगर,नवा जिला - रायपुर
पद का नाम :-
निर्देशक (ब्रिगेडियर) सिटीजेडब्ल्यू कालेज कांकेर
पदों की संख्या :-
कुल 01 पद
भर्ती की प्रक्रिया :-
प्रतिनियुक्ति अथवा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति )नियम,2012के प्रावधानों के अंतर्गत संविदा नियुक्ति
उक्त पद हेतु योग्यता :-
1.प्रतिनियुक्ति हेतु सेना अथवा समक्षक आर्गेनाइजेशन में ब्रिगेडियर कर्नल अथवा समक्ष पद पर पदस्त हो ।
संविदा नियुक्ति हेतु - सेना अथवा समकक्ष आर्गेनाइजेशन में ब्रिगेडियर कर्नलअथवा समकक्ष पद पर पदश्त रहे हो ।
2 .उम्र :- दिनांक 01.01.2022 को 60 साल से अधिक नही होना चाहिए ।
3.अनुभव ; J&K/NE/LWE क्षेत्र में उग्रवाद विरोधी अभियान का विरोध होना चाहिए। कमांडो प्रशिक्षण प्रविष्ट विशिष्ट बलों में काम करने का अनुभव फील्ड काफ्ट एवं टैक्टिक्स के प्रशिक्षण इत्यादि का प्रशिक्षक के रूप में अनुभव होने पर अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
4. प्रशिक्षण के रूप में अनुभव: काउंटर आंसरजेंसी एवं जंगल भारतीय स्कूल रंग डे अथवा अन्य ख्याति प्राप्त विशेष प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया हो।
5. मेडिकल स्टेडर्स: सेवा के दौरान वीरता/उल्लेखनीय सेवा हेतु मेडिकल प्राप्तकर्ता को शिवा मूल्यांकन हेतु अतिरिक्त अंग प्रदान किए जाएंगे।
6. प्रति नियुक्त हेतु आवेदन करने वाले अधिकारियों के लिए नेवता प्राधिकारी का अग्रेषण आवश्यक होगा एकता प्राधिकारी द्वारा अग्रेषण नहीं किए जाने की स्थिति में अपात्र घोषित किया जा सकेगा।
7.वेतन: शासन द्वारा जारी निर्देश अनुसार वेतन/संविदा वेतन प्रदाय किया जावेगा।
आवेदन कैसे करें:-
आवेदन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्र पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय अटल नगर नया रायपुर के पते पर दिनांक 31 मार्च 2022 की शाम 5:30 बजे तक स्वीकार्य की किए जाएंगे निर्धारित तिथियों में समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा डाक/कोरियर में देरी के लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होंगे।
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -05-08-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -31-08-2022
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री