Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ व्यापम ने TET शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया । Teacher Eligibility Test Notification 2022

 राज्य शैक्षणिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पत्रता परीक्षा (TET) - 2022 के आनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में 


CG TET Exam Notification 2022 छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा शिक्षक पत्रता परीक्षा का आयोजन किया गया है। संचालक राज्य शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण CG TET 2022 परिषद्,छत्तीसगढ़ संकर नगर,रायपुर, (छ०ग०) के द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर शिक्षक पात्रत परीक्षा (Tearcher Eligibility Test (TET) - 2022 का आयोजन दिनाक 18-09-2022 को किया जावेगा । इस हेतु अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है । 


छत्तीसगढ़ व्यापम ने TET शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन जारी किया । Teacher Eligibility Test Notification 2022 


विभाग का नाम :- 


कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर 


परीक्षा तिथि  - 18 सितम्बर 2022 ( रविवार )


प्रथम पाली समय   -  पूर्वाहन 9:30 बजे से 12:15 बजे तक 


द्वितीय पाली  - अपराहन 2:00 बजे से 04:45 बजे तक 


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि - 23-08-2022 (मंगलवार) 


ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 06-08-2022 (मंगलवार), रात्रि 11:59 बजे तक 


त्रुटी सुधार  - 7 से 09 सितम्बर 2022 


वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि  -  12-09-2022


परीक्षा केंद्र - 28 जिला मुख्यालयों में   


टिप :-


दोनों परीक्षा हेतु एक ही आवेदन लिया जावेगा । 


माननीय मुख्यमंत्री जी के बजट सत्र के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप इन प्रतियोगी परीक्षाओ में सामिल होने के लिए राज्य के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क देय नही होगा । 


ऑनलाइन आवेदन की विधि, परीक्षा शुल्क भुक्तान की विधि, विभाग द्वारा दिए गए पात्रत नियम, पाठ्यक्रम आदि का अवलोकन व्यापम की उक्त वेबसाइट पर किया जा सकता है । 



महत्वपूर्ण:- इस  पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 



विभाग वेबसाइट लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad