सरगुजा अंबिकापुर में फिल्ड वर्कर के पदों पर भर्ती । Surguja Aadiwasi Vikas Vibhag Bharti 2022
अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारो की की मान्यता ) अधिनियम 2006 एवं नियमो के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ट में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णत: अस्थायी होंगे एवं निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अंतर्गत सीमित होंगे ।
सरगुजा अंबिकापुर में फिल्ड वर्कर के पदों पर भर्ती । Surguja Aadiwasi Vikas Vibhag Bharti 2022

विभाग का नाम ;-
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) अम्बिकापुर, जिला -सरगुजा छ.ग.
पद का नाम ;-
जिला परियोजना समन्वयक
वेतनमान;- 18000/-
क्षेत्रीय कार्यकर्त्ता (फिल्ड वर्कर)
वेतनमान;- 15000/-
पात्रता की शर्ते निम्नानुसार है ;-
1.किसी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्न्नातक उपाधि धारक हो । कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए ।
2.वन अधिकारी अधिनियम,2006 के क्रियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रो में कार्य करने का अनुभव हो,इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशाकीय संस्था का अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न किया किया जाना होगा ।
3.अधिकतम आयु 01 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए ।
4.आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।
5.आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज़ स्वयं सत्यापित कर सम्बंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त,आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे ।
चयन प्रक्रिया :-
चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा दस्तावेज सत्यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जयेगा उपरोक्त प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन होगा ।
आवेदन फीस :-
सामान्य/ओबीसी:- -/-
एसटी /एससी :- -/-
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -14-11-2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि -25-11-2022
महत्वपूर्ण:-
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- surguja.nic.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
5 वी
8 वी
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड
परिचय पत्र
पासपोर्ट साईज फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
महत्वपूर्ण लिंक:-