लाईवहुड कालेज सोसाइटी बालौदाबाजार -भाटापारा भर्ती । CG LIVELYHOOD COLLEGE BALODABAJAR VACANCY 2023
जिला परियोजना लाईवहुड कालेज सोसाइटी,जिला बालौदाबाजार -भाटापारा में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु अंशकालीन अतिथि प्रशिक्षक की अस्थायी भर्ती हेतु आवेदन पत्र दिनांक 18.01.2023 को सांय 05:00 बजे तक कार्यालय,जिला कौशल विकास प्राधिकरण,जिला बलौदाबाजार -भाटापारा छ.ग. कलेक्टर परिसर कक्ष.70 में आमंत्रित किया जाता है ।आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से लिए जायेगा । जिस हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क्रमांक - 01 में दी गयी है । आवेदन पत्र का प्रारूप जिला बलौदाबाजार के वेब पोर्टल www.balodabajar.gov.in से डाउनलोड कर सकते है । इक्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में समस्त दस्तावेजो सहित उक्त निर्धारित पते पर निर्धारिततिथि एवं समय भेज सकते है।

विभाग का नाम :- कार्यालय जिला परियोजना लाईलीहुड कालेज, जिला - बालौदाबाजार - भाटापारा छ.ग.
Name of the cours :-
Domestic Data entry Operator
पदों की संख्या:-
कुल 01 पद
Qualification:- 10th and ToT certificate (validated) and 2 year training experience
नियम एवं शर्तें:-
Domestic Data entry Operator कोर्स में Training of trainer (TOT) Certification अनिवार्य है ।
2.अतिथि प्रशिक्षक के चयन हेतु अंको का निर्धारण निम्नानुसार है :-
> 50 प्रतिशत अंक - 10 वी में प्राप्तांक के प्रतिशत का
> 20 प्रतिशत अंक -12 वी या डिप्लोमा में प्राप्तांक के प्रतिशत का ।
>20 प्रतिशत अंक स्न्नातक में प्राप्तांक के प्रतिशत का ।
>10 प्रतिशत अंक -साक्षातकार
3.साक्षात्कार की सूचना जिला के वेब पोर्टल www.balodabajar.gov.in पद पृथक से प्रदर्शित की जावेगी ।
4.अभ्यर्थियों का चयन 10 वी, 12,वी या डिप्लोमा एवं स्नातक एवं साक्षात्कार में प्राप्तांक के आधार पर प्रवीणता सूची तयार की जावेगी ।
5.चयन मेरिट के आधार पर होगा । चयन सूची कार्यालय के सुचना पटल एवं जिला के वेब पोर्टल www.balodabajar.gov.in पद प्रदर्शित की जावेगी । आवेदन पत्र में दूरभाष क्रमांक/मोबाइल नम्बर उल्लेख करे ताकि संपर्क किया जा सके ।
6.यह चयन पूर्णत: अस्थायी है । एवं चयनित अभ्यर्थी से 11 माह का अनुबंध किया जावेगा ।
7.चयनित अतिथि प्रशिक्षक को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशी 18,000/- एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में मानदेय होगा । मानदेय की राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए
8. चयनित अभ्यार्थी को चयन उपरांत सुचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्वाइन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा चयन सवमेव निरस्त माना जायेगा अन्यथा प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जायेगा।
9. आवेदक छतीसगढ़ का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करें।
10. उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः स्थाई होगी तथा राज्य कार्यालय के द्वारा निर्धारित प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर रहेगी। उपरोक्त पद के विरुद्ध यदि शासन द्वारा किसी भी प्रकार से नियुक्ती की जाती है। तो संबंधित अतिथि प्रशिक्षक की यह नियुक्ती स्वमेव समाप्त की जाएगी।
11. चयनित अतिथि प्रशिक्षक को प्रशिक्षण कार्य से अतिरिक्त राज्य एवं जिला कार्यालय से दिए जाने वाले कार्य भी करने होंगे।
12. संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण नहीं होने की दसा में नोटिस देकर तत्काल समाप्त की जा सकती है।
महत्वपूर्ण तिथि :-
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -04-01-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -18-01-2023
महत्वपूर्ण:-
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- balodabajar.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
5 वी
8 वी
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड
परिचय पत्र
पासपोर्ट साईज फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
महत्वपूर्ण लिंक:-