Type Here to Get Search Results !

छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग में भर्ती । CG Forest Guard Recruitment 2023

छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के अन्तर्गत विभिन्न कार्यालयों/वनमंडलो में खिलाड़ी कोटे अन्तर्गत वन रक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ती राष्ट्रिय स्तर के खेलो में प्रविण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। उक्छुक उम्मीदवारों से दिनांक 27.02.2023 सांय 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है।आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक(पावती सहित)/स्पीड पोस्ट से ही भेजे जाएं। कार्यालय सीधे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे।ये पद राज्य स्तर के है। तथा इन पदों पर नियुक्ती/चयन की कार्यवाही गठित समिती की अनुशंसा पर संबंधित जिला/वनमंडल के समक्ष प्राधिकारी द्वारा की जावेगी,क्युकी यह भर्ती खिलाड़ी कोटे के अन्तर्गत सम्पन्न की जा रही है।



छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग में भर्ती । CG Forest Guard Recruitment 2023





विभाग का नाम:- कार्यालय वनमंडलाधिकारी, रायपुर वनमण्डल, रायपुर (छ.ग.)

पद का नाम:- वनरक्षक 

कुल पद:-
पद 02 पद

वेतनमान:-

19500-62000/- प्रति माह

चयनित वनरक्षक को 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में प्रथम वर्ष मूल वेतन का 70 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष 80 प्रतिशत, एवं तृतीय वर्ष 90 प्रतिशत स्टाइपेंड एवं अन्य भत्ते देय होगा।

शैक्षणिक अहर्ता:- (Qualification)

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से हायर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) उत्तीर्ण 


महत्वपूर्ण तिथि :- (Important Date)

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -20-02-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -03-03-2023


 नियम एवं शर्तें :- (Application Process CG Van Vibhag Vacancy 2023)

1.उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।

2.अपूर्ण अस्पष्ट,सृतिपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा एवं इस सम्बंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जावेगी।

3.आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा,जिस पर 05.00 रूपए का पोस्टल टिकट चस्पा हो, संलग्न करें।

4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करना तथा प्रमाणित छायाप्रती आवेदन के साथ सनलग्न करना अनिवार्य है। यह शर्त अनूसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लागू नहीं होगा।

5.कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद के लिए पात्र नहीं होगा।

6.शासकीय/अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र नियोक्ता अनापति प्रमाण पत्र सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

7.आवेदन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण - पत्र स्व प्रमाणित कर संलग्न किए जावे।


आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी 





महत्वपूर्ण:- (Important)
 
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 




विभाग वेबसाइट लिंक :- cgforest.gov.in 


आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)

  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 


महत्वपूर्ण :- (CG Van Vibhag Vacancy 2023) 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad