Type Here to Get Search Results !

जिला न्यायालय बिलासपुर में वैकेंसी आठवी पास करें आवेदन । CG District Court Bilaspur Vacancy 2023

जिला न्यायालय बिलासपुर में वैकेंसी आठवी पास करें आवेदन । CG District Court Bilaspur Vacancy 2023




 जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बिलासपुर के अन्तर्गत अकास्मिकता निधि पर वेतन पाने वाले कर्मचारी (वाहन चालक,वाटरमैन, चौकीदार स्वीपर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अहर्ता प्राप्त भारत के मूल नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर के द्वारा तथा अन्य संबंधित प्रकरणों में दिनांक 19-09-2022  को आदेश पारित करते हुए उक्त आरक्षण प्रतिशत को अस्वैधानिक घोषित किया जाता है । इस हेतु अहर्तापूर्ण उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।


जिला न्यायालय बिलासपुर में वैकेंसी आठवी पास करें आवेदन । CG District Court Bilaspur Vacancy 2023





विभाग का नाम:- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बिलासपुर छ.ग. 

पद का नाम:- 
वाहन चालक
(कुल 01पद )  

वाटरमैन/चौकीदार/स्वीपर
(कुल 15 पद)

वेतनमान:- कलेक्टर बिलासपुर द्वारा समय समय पर निर्धारित 


भर्ती की पात्रता एवं शर्तें:- 

1.वाहन चालक के पद के लिए :- 
1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला परीक्षा (कक्षा आठवी) पास करने का प्रमाण पत्र।
2.हल्का मोटरयान का वैध अनुज्ञप्तिधारी (जीवित लाइसेंस) प्रमाण पत्र।

अन्य योग्यता एवं अनुभव:- सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हैं तो) यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विषेश योग्यता जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रेशियन,प्लंबर एवं कम्प्यूटर इत्यादि प्रमाण पत्र संलग्न करें।


आयु सीमा और पात्रता की शर्तें:- 

कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो नियुक्ती के लिए पात्र नहीं होगा।

कोई भी पुरुष अभ्यर्थी,जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हो,और कोई भी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले एक पत्नी जीवित हो, नियुक्ती का पात्र नहीं होगा।

प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी आयु दिनांक 01जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ शासन समान्य प्रशासन विभाग के दिए गए निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35वर्ष में 05 वर्ष की छुट होगी।

आवेदक को अच्छे चरित्र और स्वस्थ मन एवं शरीर का होना चाहिए और ऐसे मानसिक एवं शारीरिक दुर्लभताओ से मुक्त होना चाहिए जो उसे आवेदित पद के लिए योग्य बनाता है।

आवेदक का एक से अधिक जीवित पत्नी नही होना चाहिए।

आवेदक को नैतिक अधमता (मोरल टर्पीट्यूड) से युक्त अपराध के लिए दोष सिद्ध नहीं होना चाहिए।



आवेदन प्रक्रिया:-  (Application Process)

भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 01-05-2023  दिन सोमवार की संध्या 05.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर इस्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम"वाहन चालक" अथवा वाटरमैन/चौकीदार/स्वीपर" लिखा हो, आवेदन कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश, बिलासपुर (छ.ग.) को संबोधित होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया:-
1.चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रत के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर (छ.ग.) को होगा।

अभ्यार्थी का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। अभ्यर्थियो की संख्या अधिक होने पर वर्गाकार उनके न्युनतम योग्यता सम्बन्धी अंक सूची में प्राप्तांको के आधार पर विज्ञापित पद के लिए 10 गुना आवेदकगण की छटनी की जावेगी।


महत्वपूर्ण तिथि :- (Important Date)


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -01-04-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -01-05-2023


महत्वपूर्ण:- (Important)
 
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 



आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)
5 वी 
8 वी 
10 वी 
12 वी 
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड 
परिचय पत्र 
पासपोर्ट साईज फोटो 
पैन कार्ड 
रोजगार पंजीयन 
मूल निवास प्रमाण पत्र 
जाति प्रमाण पत्र 
जन्म प्रमाण पत्र 
अनुभव प्रमाण पत्र 
समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 

महत्वपूर्ण :- ( District Court Cg Vacancy 2023) 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad