छतीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोरबा में विभिन्न पदों में भर्ती । District Court Korba Vacancy 2023
छतीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोरबा में विभिन्न पदों में भर्ती । District Court Korba Vacancy 2023

विभाग का नाम:- कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश,कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.)
पद का नाम :-
स्टेनोग्राफर (हिन्दी)
पद 02 पद
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)
पद 02 पद
सहायक ग्रेड-3
पद 28 पद
भर्ती पात्रता की शर्तें:-
स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए
छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार लेवल-7 वेतनमान 28700-91300 प्रति माह
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45%अंकों के साथ और आरक्षित वर्ग के वर्ग के लिए 40% प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक
छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शिघ्रलेखन तथा मुद्र लेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिंदी शिघ्रलेखन(shorthand) परीक्षा उत्तीर्ण ।
डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकशन(डी.सी.ऐ.) के साथ एम् एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
अभ्यर्थी किसी कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 key deepression प्रति घंटा होना चाहिए ।
स्टेनोग्राफर (अंग्रेज़ी) पद के लिए :-
छ० ग० वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल -7 वेतनमान 28700-91300 प्रति माह
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं अरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको के साथ स्न्नातक ।
छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शिघ्रलेखन तथा मुद्र लेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष बोर्ड से हिंदी शिघ्रलेखन(shorthand) परीक्षा उत्तीर्ण ।
डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकशन(डी.सी.ऐ.) के साथ एम् एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
अभ्यर्थी किसी कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 key deepression प्रति घंटा होना चाहिए ।
टिप :- अंग्रेजी शीघ्रलेखन (Shorthand) परीक्षा उत्तीर्ण न होने वाले अभ्यर्थी आवेदन प्रस्तुत न करे।
सहायक ग्रेड - 3 पद के लिए :-
छत्तीसगढ़ वेतन पुनरक्षण नियम 2017 के अनुसार मेट्रिक्स लेवल -वेतनमान 19500-62000 प्रति माह
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंको एवं आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंको साथ स्नातक।
डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकशन(डी.सी.ऐ.) के साथ एम् एस वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।
अभ्यर्थी किसी कम्प्यूटर में हिंदी टायपिंग की गति 5000 key deepression प्रति घंटा होना चाहिए ।
अन्य शर्ते ;-
अभ्यर्थी यदि एक से अधिक पद के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना चाहता है । तो प्रत्येक पद के लिए पृथक -पृथक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र लिफाफे के ऊपर अभ्यर्थी को स्पष्ट रूप से (अनारक्षित/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक ) आवेदित पद का नाम एवं कार्यालय का नाम अंकित कर प्रस्तुत करना होगा।
विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व तथा निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता ,जाति,निवास,आदि से सम्बंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन कर कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायधीश कोरबा के आफिशियल वेबसाइट www.ecourt.gov.in/korba में किया जा सकता है। तथा विज्ञापन में दिए गए आवेदन पत्र का प्रारूप का उपयोग कर डाउनलोड कर किया जा सकता है ।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र पर स्व प्रमाणित पासपोर्ट साइज़ का नवीनतम रंगीन फोटोग्राफ चस्पा एवं स्वहस्ताक्षरित करेगा ।
विज्ञापन में निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र स्वीकार किया जावेगा । प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते है ।
चयनित अभ्यर्थी को 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति किया जावेगा। परीक्षा अवधि पर उन्हें निम्नुसार स्टायपेंड देय होगा ।
प्रथम वर्ष - पद के वेतनमान न्यूनतम का 70 प्रतिशत
द्वितीय वर्ष - पद के वेतनमान का न्यूनतम 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष - पद के वेतनमान न्यूनतम का 90 प्रतिशत
परन्तु परिवीक्षा अवधि में स्टायपेंड के साथ अन्य भत्ते शासकीय सेवक की तरह ही प्राप्त होते रहेंगे । परिवीक्षा अवधि सफलतापूर्वक पूर्ण न होने पर परिवीक्षा अवधि आगे केवल एक वर्ष के लिए और बढाई जा सकेगी । इसके पश्च्यात भी यदि यह पाया जाता है की अभ्यर्थी के द्वारा अपनी परिवीक्षा अवधि को सफलतापूर्वक पूर्ण नही किया गया है ।
चयनित अभ्यर्थियों को कोरबा जिले के बाहय न्यायालय ,में नियुक्ति की जा सकेगी ।
चयनित अभ्यथियो द्वारा प्रतुत शैक्षणिक योग्यता,जाति,निवास,प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने की दशा में चयनित अभ्यर्थी को बिना सूचना दिए तत्काल उसकी सेवा समाप्त कर करवाही की जाएगी ।
उपरोक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया/चयन के समय अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाती प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रतुत करना अनिवार्य है ।
महत्वपूर्ण तिथि :- (Important Date)
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -28-04-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -31-05-2023
महत्वपूर्ण:- (Important)
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)
5 वी
8 वी
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड
परिचय पत्र
पासपोर्ट साईज फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
महत्वपूर्ण :- ( District Court Korba Cg Vacancy 2023)