श्रीमान शाखा प्रबन्धक महोदय
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रामनगर
विषय - न्यू पासबुक इश्यू कराने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
श्रीमान जी से निवेदन है कि मैं अनुप सिंह आपके बैंक का नियमित खाताधारक हूं। प्रबन्धक महोदय जी मेरा पास बुक गुम हो गया है। जिस कारण मुझे लेन देन करने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीमान जी से निवेदन है कि मुझे पासबुक की दूसरी प्रति उपलब्ध कराने की कृपा करे।
प्रार्थी
अनुप सिंह
A/C No........
Mob.No.
नए Bank Passbook के लिए आवेदन – Format
डुप्लीकेट बैंक पासबुक बनवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय
________ (बैंक का नाम)
________ (शाखा का नाम)
________ (बैंक शाखा का पता )
विषय: नए पासबुक हेतु आवेदन।
महाशय,
सविनय निवेदन यह है की, मेरा नाम _______ और पिछले कई वर्षों से मैं अपना बैंक बचत/चालु/PF खाता आपके बैंक – ब्रांच में संचालित कर रहा हूँ। जिसका की खाता संख्या ________ है। लेकिन विगत दो दिन से मेरा खाता मुझे कहीं मिल नहीं रहा है। जिसके कारण मुझे बैंक से जुड़े लेनदेन करने में काफी ज़्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अतः महाशय से नम्र निवेदन है की जितनी जल्दी हो सके मुझे दूसरा पासबुक जारी करने की आज्ञा दें। ताकि मैं अपनी सारी वित्तीय लेनदेन बड़ी ही आसानी से कर सकूँ। इसके लिए मैं सदा ही आपका आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी
Name..........
A/C NO..........
Mob. No.....