CHHATISGARAH SUKMA JILA BHARTI 2024। सुकमा जिला ब्लाक फेलो के पदों पर भर्ती
.webp)
CG SUKMA JILA VACANCY 2024 सुकमा जिला में स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा,कृषि जल संसाधन वितीय समावेश और आधारभूत अधोसंरचना जैसे कार्यो को बढ़ावा देने के लिए आकांक्षी ब्लाक फेलो की भर्ती किया जाना है। इस पद में आवेदन करने हेतु अहर्ता पूर्ण इक्छुक उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम ;- कार्यालय पंचायत सुकमा जिला-सुकमा छतीसगढ़
पद का नाम :- आकांक्षा ब्लाक फेलो, रिक्त पदों की संख्या 01 पद इस पद हेतु वेतनमान प्रति माह 55,000/- प्रति माह होगा।
भर्ती हेतु नियम एवं शर्ते :- आवेदनकर्ता की आयु 01 जनवरी 2024 को 22 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए ।
इन पदों पर भर्ती वाक् इन इन्टरव्यू के माध्यम से होना चाहिए ।
आवेदनकर्ता किसी भी विषय में स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है।
आवेदक को हिंदी अंग्रेजी बोलना व् लिखना आना चाहिए ।
आवेदक को डाटा विशलेषण एवं प्रस्तुती कौसल होना चाहिए।
सोशल मिडिया के उपयोग से परिचित होना चाहिए ।
प्रयोजना प्रबंधक कौसल होना चाहिए ।
स्वास्थ्य पोषण,शिक्षा कृषि जल संसाधन वितीय समावेश से सम्बंधित संगठन के साथ कम करना एवं इन्टर्नशिप का अनुभव होना वांछनीय है ।
साक्षातकार दिनांक 29.07.2024 साक्षातकार स्थल जिला पंचायत सुकमा सभाकक्ष
वाक इन इन्टरव्यू :- दिनांक 29.07.2024 वाक इन इन्टरव्यू समय प्रात:10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक दोपहर 1:00 से 02:00 बजे और अभ्यर्थी का पंजीयन पात्र/अपात्र सूचि का प्रकाशन दावा अपत्ति निराकरण। 02 बजे तक पात्र /आपात्र की अंतिम सूचि का प्रकाशन पात्र अभ्यर्थी का साक्षातकार दोपहर 02;00 से संध्या 05;00 बजे तक
Cg Vacancy Recruitment 2024 आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री