किसान उत्पादक संगठन (FPO) के अंतर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO - FPO) के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन
👍
कार्यालय जिला पंचायत जाजगीर चांपा के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ का गठन किया गया है। उक्त उत्पादक कंपनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित काय कुशल वित्तीय प्रबंधन, मार्केटिंग सहयोग लेखा संधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का चयन हेतु निम्नांकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाता है।
अतः इच्छुक महिला / पुरुष उम्मीदवार, दिनांक 18/09/25 समय शाय 05.00 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते है।
विभाग का नाम :- अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ FPO जिला जांजगीर चांपा
पद का नाम :- कृषक उत्पादक संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (एफपी-ओ सीईओ) कुल पदों की संख्या 01 पद
शैक्षिणक योग्यता:- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए (मार्केटिंग ) या समकक्ष (बीएससी बायो सह एमएसडब्लू ग्रामीण विकास में डिग्री) होना चाहिए।
यदि स्व सहायता समूह में संलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करते हैं, तो चयन हेतु प्राथमिकता पर विचार किया जा सकता है।
अनुभव:- ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पाद, वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 02 वर्ष का कार्यानुभव ।
अन्य आवश्यक योग्यता:-
- हिन्दी एव अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम । साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो ।
- कम्प्यूटर एवं एम एस ऑफिस में कार्य करने में दक्ष हो।
- रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता ।
- स्वयं का वाहन ( दो पहिया) क्षेत्र भ्रमण के लिए ।
मानदेय :-
- सीईओ एफपीओ हेतु मासिक मानदेय एकमुश्त अधिकतम 15 से 25 हजार प्रतिमाह के मध्य बीओडी सदस्यों के अनुमोदन एवं जिला मिशन प्रबंधन ईकाई की सहमति पर निर्धारित किया जावेगा। जो कि अधिकतम 25 हजार तक प्रतिमाह होगी।
- कंपनी के वार्षिक शुद्ध लाभ के आधार पर बीओडी सदस्यों के अनुमोदन एवं जिला मिशन प्रबंधन ईकाई की सहमति पर शुद्ध लाभ राशि अधिकतम 05 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जा सकता है।
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री