छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग में 132 पदों में सीधी भर्ती | Health Department Cg Vacancy 2022
विभाग का नाम
आयुर्वेद चिकित्सा शिक्षा विभाग
पदों की संख्या
कुल 132 पद
पद का नाम
आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी
महत्वपूर्ण टिप :-
- पदों की संख्या प्रवर्तित हो सकती है ।
- यह विज्ञापन सम्बंधित विभाग के मांगपत्र के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है ।
- छत्तीसगढ़ के स्थानीय मूल निवासी/निशक्तजन (OA,OL) ही मान्य होंगे ।
- परीक्षा योजना परिशिष्ट एक पाठ्यक्रम परिशिष्ट दो एवं ऑनलाइन करने के सम्बन्ध में निर्देश एवं अन्य जानकारी परिशिष्ट तीन में उल्लेखित है ।
- ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यार्थी नियमो का अवलोकन कर सुनिश्चित कर ले की उन्हें परीक्षा में सम्मलित होने की पात्रता है अथवा नही ।
- छतीसगढ़ राज्य के लिए अनुसूचित राज्य के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभियार्थियो के लिए आरक्षति है ।
- छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अतिरिक्त अन्य सभी (छत्तीसगढ़ राज्य के सभी अनारक्षित एवं छतीसगढ़ राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्य के अभ्यर्थी ) के आवेदन अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आयेंगे ।
पद का विवरण एवं वेतनमान
- पद का नाम -आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी
- सेवा श्रेणी - राजपत्र द्वितीय श्रेणी
- वेतनमान रुपये - 56100-177500 (वेतन मैटिक्स लेवल -12 )
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे ।
शैक्षणिक अहर्ताए :-
- भारतीय केन्द्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से आयुर्वेद में स्नातक उपाधि धारण करता हो तथा इंटर्नशिप सहित ।
- छतीसगढ़ आयुर्वेद यूनानी तथा प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में स्थायी पंजीयन ।
परीक्षा अवधि :-
चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति 03 की परीक्षा पर की जाएगी ।
उक्त पदों में वित् निर्देशक 21/2020के प्रावधान में छुट प्रदान करते हुए 100 प्रतिशत वेतन देय होगा ।
महत्वपूर्ण तिथिया
आनलाइन आवेदन करने की तिथि 08-06-2022 से मध्यान्ह 12 बजे से 27-06-2022 रात्रि 11:59 बजे तक
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री