Type Here to Get Search Results !

CHHATISGARH SHIKSHA VIBHAG VECANCY | छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के सभी जिलो में 1559 पदों पर भर्ती

CHHATISGARH SHIKSHA VIBHAG VECANCY | छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के सभी जिलो में 1559 पदों पर भर्ती 



राज्य शासन दवारा पूर्व में लिए गये निर्णय के अनुसार प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रजी माध्यम स्कुलो का संचालन प्रत्येक स्कूल के लिए कलेक्टर के अध्यक्षता में गठित एक सोसायटी को सौपा गया था । इस योजना की सफलता को देखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है की अब प्रदेश में 32 स्कूलो को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाये तथा इस हेतु इन स्कूलों के लिए भी प्रत्येक स्कूल हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एक सोसाइटी का गठन करके स्कूल की व्यवस्था इस सोसाइटी को सौपी जाये । इन स्कूलों में वर्तमान में स्वीकृत समस्त पद स्कूल के संचालन हेतु गठित सोसायटी को एतद द्वारा हस्तांतरित किये जाने है :-  


  1. विद्यालय के स्नाचालन हेतु पंजीकृत सोसायटी को राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुट्टा सकेगी ।
  2. विद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक पद शासन की अनुमति से समिति द्वारा निर्मित किये जा सकेंगे ।
  3. राज्सोय शासन द्वारा  सोसाइटी को अंतरित किये गए सभी पदों को सोसायटी केवल राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ही भर सकेगे ।
  4. इन स्कूलों में वर्तमान में पदस्थ कर्मचरियों को प्रतिनियुक्ति पर लेना सोसायटी के लिए अनिवार्य नही होगा ।यदि सोसायटी इन कर्मचारियों को स्कूल के लिए उपयुक्ति पाती है और यह कर्मचारी सोसायटी में प्रतिनियुक्ति में कार्य करना चाहते है तो सोसायटी इन्हें प्रतिनियुक्ति पर ले सकेगी अन्यथा सोसायटी राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी की प्रति नियुक्ति पर ले सकेगी ।
विभाग 
छतीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन ,अटल नगर नया रायपुर 

रिक्त पदों की संख्या 
कुल 1559

रिक्त पदों के नाम 
प्राचार्य 
उप प्राचार्य 
व्याख्यात 
प्रधान पाठक माध्यमिक शाला 
सहायक शिक्षक 
व्यापम शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक 
ग्रंथपाल 
प्रयोग शाला सहायक 
सहायक ग्रेड -2 
सहायक ग्रेड -3 
भृत्य 
चौकीदार 
अंशकालीन कर्मचारी 


नौकरी का स्थान 
सभी जिले 

आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
 
  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad