CHHATISGARH SHIKSHA VIBHAG VECANCY | छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग के सभी जिलो में 1559 पदों पर भर्ती
- विद्यालय के स्नाचालन हेतु पंजीकृत सोसायटी को राज्य शासन द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं सोसायटी अन्य स्त्रोतों से भी धन जुट्टा सकेगी ।
- विद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक पद शासन की अनुमति से समिति द्वारा निर्मित किये जा सकेंगे ।
- राज्सोय शासन द्वारा सोसाइटी को अंतरित किये गए सभी पदों को सोसायटी केवल राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ही भर सकेगे ।
- इन स्कूलों में वर्तमान में पदस्थ कर्मचरियों को प्रतिनियुक्ति पर लेना सोसायटी के लिए अनिवार्य नही होगा ।यदि सोसायटी इन कर्मचारियों को स्कूल के लिए उपयुक्ति पाती है और यह कर्मचारी सोसायटी में प्रतिनियुक्ति में कार्य करना चाहते है तो सोसायटी इन्हें प्रतिनियुक्ति पर ले सकेगी अन्यथा सोसायटी राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारी की प्रति नियुक्ति पर ले सकेगी ।
विभाग
छतीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन ,अटल नगर नया रायपुर
रिक्त पदों की संख्या
कुल 1559
रिक्त पदों के नाम
प्राचार्य
उप प्राचार्य
व्याख्यात
प्रधान पाठक माध्यमिक शाला
सहायक शिक्षक
व्यापम शिक्षक
कंप्यूटर शिक्षक
ग्रंथपाल
प्रयोग शाला सहायक
सहायक ग्रेड -2
सहायक ग्रेड -3
भृत्य
चौकीदार
अंशकालीन कर्मचारी
नौकरी का स्थान
सभी जिले
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री