Type Here to Get Search Results !

छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चपरासी के पद पर भर्ती 8 वी पास | CGPSC PEON RECRUITMENT 2022

 CG PSC PEON- भृत्य (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ) के पद पर सीधी भर्ती 


 लोक सेवा आयोग में चपरासी के पद पर भर्ती  8 वी पास | CG PSC PEON RECRUITMENT 2022 गढ़ के स्थानीय/ मूल निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के छत्तीसगढ़ लोक सेवा योग में भृत्य के रिक्त पदों के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।


विभाग का नाम 

CG PSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग )

पद का नाम 

भृत्य 

पद संख्या 

कुल 11 पद 

वेतनमन 

15,600/-रुपये 

ऑन्लाइन आवेदन करने की तिथि 08-06-2022

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 02-07-2022


शैक्षिणिक अहर्ताए :-

किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कम से कम द्वीतीय श्रेणी में 8 पास होना चाहिए ।

निरधारित आयु सीमा 

अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01-01-2022 को 18 वर्ष से कम तथा  35 वर्ष से अधिक न हो,परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के हित (*) को दृष्टिगत रखते हुए , राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई 05 वर्ष की छुट होगी अर्थात 40 वर्ष की छुट होगी ।


महत्वपूर्ण निर्देश :-


  • विज्ञापित पद हेतु केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेगे ।
  • उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व्  पोर्टल शुल्क का भुक्तान क्रेडिट/डेबिट/इंटरनेट या कैस डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है भुक्तान के लिए किसी भी बैंक से ड्राफ्ट अथवा चैक स्वीकार नहीं किये जायेंगे 
  • आनलाइन आवेदन में त्रुटी सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/07/2022 अपराहन 12 :00 बजे से 07-07-2022 रात्रि 115 सकमा उक्त त्रुटी सुधार का कार्य केवल एक ऑन्लाइन ही किया जा सकेगा ।
  • उक्त सशुल्क त्रुटी सुधार हेतु रू. 100/- शुल्क लिया जायेगा 


ऑन्लाइन आवेदन लिंक ;- APPLY



आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो

 
  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 


विभागीय पीडीऍफ़ 



छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग में चपरासी के पद पर भर्ती  8 वी पास | CG PSC PEON RECRUITMENT 2022 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad