छतीसगढ़ उडान कृषक प्रोड्यूसर कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती | CGVACACNY KRISHAKRECRUITMENT 2022
छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान "की पहल से गठित उडान महिला कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कोंडागाव् विकासखंड कोंडागाव् जिला कोंडागाव कृषक उत्पादन कंपनी है
"बिहान " के सहयोग से यह उत्पादन कंपनी द्वारा कृषि उत्पादन , लघु वनोपज नान फॉर्म आधारित वैल्यू चैन परियोजना का सञ्चालन जिला कोंडागाव् में किया जा रहा है,
विभाग का नाम
उडान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड
जिला कोंडा गाव
पद का नाम
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
वेतनमान
एक मुश्त मासिक मानदेय 20,000/-
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोतर MBA(ABM,RM ),MSC,(AG),MSW,MA(RD) विषय में पास होना चाहिए ।
- कम्प्यूटर में एक वर्ष डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना चाहिए
- ग्रामीण विकास/कृषि विकास/मार्केटिंग कृषि विकास प्रबंधकीय क्षेत्र में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए
पद का नाम
कम्प्यूटर आपरेटर सह लेखा
वेतनमान
10,000/-
शैक्षणिक योग्यता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से/किसी भी विषय में स्नातक पास हो
- कम्प्यूटर में एक वषीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के साथ टेली में दक्षता ।
- वित्तीय प्रबंधकीय क्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव
नियम व् शर्ते :-
- आवेदक को वेबसाइट में उपलब्ध आवेदन प्रारूप में समस्त जानकारी प्रविष्ट कर आवेदन प्रारूप के साथ समस्त दस्तावेज़ (बायोडाटा ,अनुभव प्रमाण पत्र ,शैक्षणिक प्रमाण पत्र ) की स्व प्रमाणित छाया प्रति कार्यालय उडान महिला कृषक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड कोंडागाव्
- आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आयु की गड़ना 1 जुलाई 2021 के आधार पर की जाएगी
- स्पस्ट त्रुटिपूर्ण बिना फोटो के अहस्ताक्षरित पेन्सिल से भरे हुए एवं निर्धारित प्रारूप के पृथक प्रारूप में भेजे गए आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा
- आवेदक कोंदगाव का निवासी होना अनिवार्य है आवेदक द्वारा सक्षम प्राधिकारी जारी निवास प्रमाण पत्र सलग्न किया जाना होगा कोंडागाव् जिले में से अभ्यर्थी न मिलने पर बस्तर संभाग के अभ्यर्थियों को मान्यता दी जाएगी
- सेवा समाप्ति पश्चात कार्मचारी के रूप में दी गयी सेवा अवधि हेतु किसी प्रकार की पेंशन उत्पादन या मित्यु लाभ आदि की पत्रता नही होगी
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
.
छतीसगढ़ उडान कृषक प्रोड्यूसर कंपनी में विभिन्न पदों पर भर्ती | CGVACACNY KRISHAK RECRUITMENT 2022