Type Here to Get Search Results !

छतीसगढ़ एन एम् (ANM NURSE) नर्स के पद सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी | CG ANM NURSE VACANCY 2022

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा ) जिला - महासमुंद (छ.ग.) आयुक्त आदिम जाती तथा अनुसूचित जाती विकास इन्द्रावती भवन अटल नगर रायपुर द्वारा योजना जिले में संचालित कन्या छात्रावास/आश्रमों में निवासरत बालिकाओं की परीक्षण हेतु जिला महासमुंद छतीसगढ़ में रिक्त पदों में सविदा नियुक्ति की कार्यवाही हेतु दिए गये निर्देश के परिपालन में निम्ननुसार रिक्त पदों पर सविदा नियुक्ति किया जाना है । 

विभाग का नाम  

कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा ) जिला - महासमुंद (छ.ग.) 

पद का नाम 

 ए.एन.एम.नर्स (ANM NURSE)

पदों की संख्या 

कुल 06 पद 

वेतनमान 
 
15000/- रुपये 

योग्यता :-

12th Pass ANM Passed 

चयन प्रकिया हेतु निर्धारण अंक निर्धारण :-

  • शैक्षणिक योग्यता में प्राप्ताको का प्रतिशत-80 अंक 
  • अनुभव -10/15/20 अंक (छात्रावास/आश्रमो में पूर्व में कार्रत अभ्यर्थियों को अनुभव हेतु अधिकतम 20 अंक एन एच एम् में कार्यरत अभ्यर्थियों को अनुभव हेतु अधिकतम 15 अंक.प्रशिक्षित मितानिनो को अधिकतम 10 अंकप्रदान किया जायेगा 
नियम एवं शर्ते :-

  • सविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने के पश्चात नियुक्ति प्राधिकारी के साथ राशी रुपये50/- के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा ।अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला वव्य चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा ।
  • नियोक्ता के साथ करार पत्र (संविदा पत्र ) निष्पादन करना अनिवार्य होगा ।
  • विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अहर्ताए पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर अपात्र के श्रेणी में रखा जयेगा । 
  • दवाआपति  के नवीन दस्तावेज़ स्वीकार नही किये जायेगे । मूल आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेज़ के आधार पर दावा आपति निराकरण की कार्वाही की जाएगी ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -21-06-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि -11-07-2022

महत्वपूर्ण:- इस  पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर  ले 


विभाग ऑनलाइन लिंक :- Apply

आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो

  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 

  महत्वपूर्ण लिंक:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad