CHHATIGGARH PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में चपरासी के 80 पदों की वेकेंसी
पद पर चयन के लिए निर्धारित अवश्यक शैक्षणिक योग्यताये न्यूनतम है और इन योग्यताओ के होने से ही उमीदवार परीक्षा /लिखित परीक्षा /कौसल परीक्षा बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते है | आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन निर्धारित न्यूनतम योग्यताओ अथवा उच्च योग्यताओ अथवा दोनों के आधार पर अथवा परीक्षा लिखित परीक्षा /कौसल परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा |
(i)उम्मदीवार का चयन परिशिष्ट -एक में उल्लेखित परीक्षा योजना के आधार पर होगा |
(ii)सम्मान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता निर्धारित की जावेगी | जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसको वरीयता प्रदान की जाएगी |यदि आयु भी सम्मान हो तो दोनों चरणों के परीक्षा के प्राप्त अंको को जोड़कर अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी |
CHHATIGGARH PEON VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में चपरासी के 80 पदों की वेकेंसी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नार्थ ब्लाक सेक्टर -19 नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)
रिक्त पदों की सख्या
कुल 80 पद
रिक्त पदों के नाम
पद का नाम :- भृत्य
सेवा श्रेणी :- चतुर्थ श्रेणी
वेतनमान रुपये :- लेवल -1
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय -समय पर प्रसारित आदेशो के अनुसार महंगाई भत्ता एव
अन्य भत्ते देय होंगे |
शैक्षणिक अहर्ताए :-
शैक्षणिक अहर्ताए :-
- आठवी की परीक्षा पास होना चाहिए |
- साईकिल चलाने का ज्ञान होना चाहिए |
- सुधलेखन की परीक्षा |
- परिवीक्षा अवधि :-चयनित अभ्यथियो की न्युक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा की जाएगी |
- पद हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किये जायेंगे | किसी भी प्रकार का मन्युअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र योग द्वारा स्वीकार नही किया जायेगा |
- परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभार्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए की वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तो को पूरा करते है | सभी पत्रता शर्तो को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए | परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णत: अंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तो को पूरा करते हो अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किये जाने का अर्थ यह नही होगा की अभर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गयी है |
रायपुर ,दुर्ग ,भिलाई,जगदलपुर,बिलासपुर, अंबिकापुर , बैकुंठपुर धमतरी दंतेवाडा जांजगीर-जापाजशपुर कबीरधाम ,कांकेर कोरबा,महासमुंद रायगढ़,राजनांदगांव बलोदाबाजार बलरामपुर सूरजपुर मुगेली गरियाबंद नारायणपुर नारायणपुर कोंडागाव बीजापुर सुकुमा बेमेतरा बालोद एवम् गौरेला-पेंड्रा मरवाही होंगे |दितीय चरण हेतु रायपुर परीक्षा केंद्र होगा |
आवेदन करने की तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 08-06-2022 मध्यान्ह 12 बजे से दिनांक 02-07-2022 रात्रि 11:59 बजे तक
प्रथम चरण की परीक्षा तिथि 25-09-2022 भृत्य (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर सीधी भर्ती
उक्त श्रुति सुधार
ऑनलाइन आवेदन में शुल्क त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के बाद 08-07-2022 को मध्याहन 12 बजे से 12-07-2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा | उक्त शुल्क त्रुटि सुधार हेतु रु. 100 /- शुल्क लिया जायेगा | उक्त शुल्क त्रुटि सुधार/का कार्य केवल एक बार ही किया जायेगा |
Vacancy Notification Download :- Pdf Download
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री