Type Here to Get Search Results !

वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पदों पर भर्ती । BALOD DIST GOVT CG VACANCY 2022

वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पदों पर भर्ती । BALOD DIST CG VACANCY 2022 


 CGMFPFED Balod Recruitment 2022 जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद, (छ.ग.) के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति कुआगोदी,कुसुमकसा,एवं पिपरखार के रिक्त प्रबंधक के पद पर "प्राथमिक वनोपज सहकारी संस्था मर्यादित प्रबंधक सेवा (नियोजन, नियम निबंध तथा कार्य स्थिति) नियम " 2016 के तहत नियमानुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है ।   

वनोपज सहकारी संघ मर्यादित बालोद वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक पदों पर भर्ती । BALOD DIST GOVT CG VACANCY 2022 



विभाग का नाम 

जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित वनमंडल बालोद


प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति का नाम :-

  1. गुरुर 
  2. टेकापार 
  3. कुसुमकसा 
  4. पीपरखार 
  5. कुआगोदी 
पद का नाम :-
समिति प्रबंधक 

पदों की संख्या:-
कुल 05 पद

वेतनमान :- 
20,000/-

नियुक्ति हेतु निर्धारित योग्यताये  :- 
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2)उत्तीर्ण होगी । 
  • अभ्यर्थी का,संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा । 
  • यह आवश्यक होगा की अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे ग्राहक परिवार से हो,जिसने नियुक्ति के पूर्व के पांच वर्षो में कम से कम तिन वर्षो में प्रतेक वर्ष न्यूनतम 500 गद्दी तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो । 
  • अभ्यर्थी को कम्प्युटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा । 

अन्य अहर्ताये :- 
  •  मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ हो । 
  • अन्य किसी भी सेवा नियोजन का गबनशुदा न हो,आर्थिक अथवा अन्य किसी अपराध के लिए कार्यवाही जारी/पंजीकृत न हो,किसी न्यालय से सजायाफ्ता न हो । 
  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य के संस्था क्षेत्र का मूल निवासी होना चाहिए  । मूल निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित कर संलग्न करे । 
  • आवेदन पात्र में दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही जमा किये जावे । 
  • अरक्षित पदों पर आवेदन किये जाने वाले उम्मीदवार को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाती प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन पात्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है । अन्यथा आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा 
  • आवेदक को अपनी आयु सत्यापन हेतु कक्षा 10 वी की अंकसूची की प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है ।
  • किसी भी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय चयन प्रक्रिया के दौरान देय नही होगा  

महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -13-07-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि -05-08-2022


आयु सीमा :- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी 


महत्वपूर्ण:- इस  पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 

विभाग ऑनलाइन आवेदन लिंक :- cghealth.nic.in

आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो

  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 

  महत्वपूर्ण लिंक:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad