कोरिया छत्तीसगढ़ स्पेशल एजुकेटर पदों पर अस्थायी भर्ती KORIYA DIST CG VACACNCY JOBS 2022
समग्र शिक्षा अंतर्गत संचालित समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वी से 12 वी तक ) हेतु 05 विकासखंडो हेतु एक -एक पद स्पेशल एजुकेटर की कुल पद 05 की स्वीकृति निश्चित एवं निर्धारित एकमुश्त मानदेय 20,000/- (बीस हजार रुपये मात्र ) प्रति अनुसार माह तिन माह हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृत प्राप्त हुई है । मानदेय के अतरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नही होगी ।राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृति स्पेशल एजुकेटर की पूर्ति के निम्ननुसार अस्थाई भर्ती हेतु पात्र अभ्यार्थीयो से निर्धारित प्रारुप में आवेदन आमंत्रित किया जाता है इक्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुंठपुर कोरिया,बैकुंठपुर (छ.ग.) पिन 497335 के पते पर स्पीड पोस्ट पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते है । निर्धारित तिथि के पश्च्यात आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा ।
विभाग का नाम
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा) बैकुंठपुर जिला - कोरिया (छ.ग.)
पद का नाम :-
स्पेशल एजुकेटर
पदों की संख्या :-
कुल 05 पद
वेतनमान :-
20,000/- मासिक वेतन
शैक्षणिक अहर्ताए :-
स्नातकोत्तर के साथ बी०एड० (विशेष शिक्षा) में अथवा बी०एड० (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा ) में ।
नियम व् शर्ते :-
- यह नियुक्ति पूर्णत स्थायी है ।
- अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है । एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा तथा चयन हेतु कोरिया जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता प्रदान किया जावेगा
- उम्मीदवार को भारत सर्कार द्वारा स्वीक्रत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थयी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चयात भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति एवं मानदेय की राशी प्राप्त होने पर नियुक्ति की अवधि बढ़ाई जा सकेगी ।
- अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि एवं नियमित कारण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा
- चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उलंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा । जिसकी सुचना नही दी जावेगी और सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी ।
- आरक्षण एवं आयु सीमा में छुट प्रचलितं शासकीय नियमो के अनुसार लागु होगा ।
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -21-07-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -05-08-2022
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री