छत्तीसगढ़ कोष लेखा एवं पेंशन, विभाग में भृत्य के पदो पर भर्ती । CHHATISGARH LEKHA VIBHAG PEON VACANCY 2022

विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन,नवा रायपुर अटल नगर
पद का नाम :-
भृत्य
पदों की संख्या :-
कुल 04 पद
भर्ती की पात्रता एवं शर्ते :-
- वेतनमान :- छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल - (15,600 - 49400)
- न्यूनतम शैक्षणिक अहर्ता :-
- छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5 वी उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र
- आवेदक का छत्तीसगढ़ राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
पात्रता की शर्ते :-
- ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक हो अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गयी समश्त प्रति रक्षा सेवा की अवधि कम करने के लिए अनुज्ञात किया जायेगा,किन्तु उसके परिणाम स्वरूप जो आयु निकले वह अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष अधिक नहीं होगी
- विधवा परितक्यता तथा तलाक्सुदा महिलाओ के लिए उच्चतम आयु सीमा में 05 वर्ष की अतिरिक्त छुट रहेगी
- आयु सीमा में छुट हेतु सब डिविजनल मजिस्ट्रेट/जिला मजिस्ट्रेट अथवा राज्य शासन के द्वारा प्राधिकृत अन्य शक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है ।
- चयिनत अभ्यर्थी को वित्त निर्देश 22/2020 के अनुसार 03 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति किया जावेगा वित्त निर्देश 21/2022 के अनुसार परिवीक्षा अवधि पर उन्हें निम्नानुसार वेतन देय होगा
द्वितीय वर्ष - पद वेतनमान न्यूनतम का 80 प्रतिशत
तृतीय वर्ष - पद वेतनमान न्यूनतम का 90 प्रतिशत
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -22-07-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -16-08-2022
आयु सीमा :- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग ऑनलाइन आवेदन लिंक :- ekoshonline.cg.nic.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री