Type Here to Get Search Results !

छतीसगढ़ जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र दक्षिण बस्तर में भर्ती | CHHATISGARH DANTEWADA CG VACANCY 2022

छतीसगढ़ जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र दक्षिण बस्तर में भर्ती  | CHHATISGARH DANTEWADA CG VACANCY 2022 


जिला रोजगार स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दक्षिण बस्तर दंतेवाडा में दिनांक 20/07/2022 दिन बुधवार को प्रात 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केंद्र दंतेवाडा में किया जा रहा है । निम्नानुसार रिक्तिया प्राप्त हुई है , इक्छुक आवेदक आवेदिका प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजो की मूल प्रतिया, एक सेट छाया प्रति एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित,उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है । चयनित आवेदको का कार्यक्षेत्र ए.एस.चौहान एंड कम्पनी मेन रोड दंतेवाडा होगा । जिस हेतु अहर्तापूर्ण इक्छुक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है ।
विभाग का नाम 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा छ.ग.

पद का नाम :-
  • एडवाइजर 
  • एकाउंटेंट 
कुल पदों की संख्या :-

कुल 03 पद 

पद स्थापना :-
 
ए.एस.चौहान एंड कम्पनी मेन रोड दंतेवाडा

शैक्षणिक योग्यता :- सीए /सीएएम इंटर / बी.काम.+ टेली 

टिप :-
  • कलेक्टर महोदय जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड दंतेवाडा छ.ग .की और सादर सूचनार्थ प्रेषित । 
  • सहायक संचालक जनसंपर्क जिला - दंतेवाड़ा को विज्ञापित प्रेषित कर अनुरोध है की कृपया सभी स्थानीय समाचार पत्रों में निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करे 
  • जिला विज्ञान सुचना अधिकारी जिला सुचना विज्ञान केंद्र दंतेवाडा की और प्रेषित करते हुए निवेदन है । 
  • प्राचार्य शाकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाडा कृपया नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने का कष्ट करे । 
महत्वपूर्ण तिथि :-
  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -11-07-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि -20-07-2022


आयु सीमा :- आवेदक की आयु 22 वर्ष से कम तथा 65 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी 


महत्वपूर्ण:- इस  पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 

विभाग ऑनलाइन आवेदन लिंक :- dantewada.nic.in

आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो

  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 

  महत्वपूर्ण लिंक:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad