छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना वकैंसी । CG Mukhyamantri Mitan Yojana Vacancy 2022
CG Mukhyamantri Mitan Yojana Vacancy 2022 छत्तीसगढ़ शिक्षा मितान विभाग के माध्यम से केस शिक्षा मितान , के 26 रिक्त पदों पर Mukhyamantri Mitan Yojana Bharti 2022 के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है । छत्तीसगढ़ शिक्षा मितान विभाग वैकैंसी 2022 के लिए योग्य एवं इक्छुक प्रतिभाशाली उम्मीदवार छतीसगढ़ शिक्षा मितान CG Mitan Vacancy Bharti 2022 विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट bijapur.gov.in के माध्यम से अंतिम तिथि से पहले सम्पूर्ण योग्यता सम्बंधित दस्तावेज़ के साथ आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । छतीसगढ़ रायपुर शिक्षा मितान विभाग CG Mukhyamantri Mitan Scheme Recruitment 2022 के माध्यम से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ शिक्षा मितान वैकैंसी 2022 पाने के लिए यह एक अच्छा अवसर है । CG VACANCY जिस हेतु अहर्तापूर्ण इक्छुक अभ्यर्थीयो को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाता है ।
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना वकैंसी । CG Mukhyamantri Mitan Yojana Vacancy 2022
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर छत्तीसगढ़
पद का नाम:-
मितान नियुक्ती
पदों की संख्या:-
कुल 63 पद
शैक्षणिक योग्यता:-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में 50%अंक के साथसाथ स्नातकोत्तर समकक्ष एवं बीएड की उपाधि।
चयन प्रक्रिया:-
1. इनमें से किसी भी परिस्थिति में स्नातकोत्तर के समान अंक होने पर अधिक उम्र के आवेदक चयन किया जाएगा।
2.मानदेय शिक्षा मितान को 1800/डी.एम.एफ.मद से भुक्तान उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा।
3.संस्था प्रमुख द्वारा शिक्षा मितान की उपस्थिति हेतु पृथक से पंजी संधारित की जाएगी,एवं मानदेय का भुगतान उक्त प्रमाणित पंजी के आधार पर ही होगी । निर्धारित कार्य दिवस में अध्यापन नहीं करने पर अनुपातिक रूप से मानदेय की कटौती की जाएगी।
अन्य शर्ते:-
1.शिक्षा मितान शैक्षणिक व्यवस्था है। नियोक्ति करता द्वारा कभी भी सेवा समाप्त नही की जा सकेगी।
2.उक्त पद पूर्णत स्थाई है ।यह नियुक्ति 30अप्रैल 2023 तक की होगी।उक्त अवधी से संबंधित विषय के नियमित शिक्षक की पदस्थापना शासन स्तर से होती है।तो यह नियुक्ति स्वत निरस्त मानी जाएगी।
3. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना होगा।
4. निर्धारीत प्रारूप में आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा।अन्यथा की स्थिति में अवेदन निरस्त किया जावेगा।
5. अन्य शिक्षको की भाती इन शिक्षको को भी अन्य आबंटन शालेय कार्य यथा मूल्यांकन शालेय गतिविधियां आदि से भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पत्रता नहीं होगी।
6. रिक्त पदों की संख्या घट बड़ या विलोपित हो सकती है। इसके लिए समिती का निर्णय अंतिम होगा।
7. विज्ञापन एवं आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जायेगा।
आवेदन कैसे करे :-
आवेदन पात्र वांछित प्रमाण पत्रों सहित दिनांक 10.09.2022 तक अभ्यर्थी कार्यालय में उपस्थित होकर एवं रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी,जिला - बीजापुर को अंतिम तिथि 10.09.2022 तक कार्यालीन समय में उपस्थित हो जाए ।
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -24-08-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -10-09-2022
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- bijapur.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री