छत्तीसगढ़ गरियाबंध में विभिन्न पदों पर विकैंसी । GARIABAND DIST CG VACANCY 2022
Gariaband Sarkari Naukri 2022 छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग, में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर "विशेष पिछड़ी जनजाति के " के पात्र युवाओ को उनकी पात्रतानुसार जिले सीधी भर्ती के CG DISTRICT GARIYABAND VACANCY 2022 रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती किये जाने की स्वीकृत किये जाने की फलस्वरूप जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत "विशेष पिछडी जनजाति हेतु 20% आरक्षित पदों में सीधी भारती के रिक्त पदों के विरुद्ध आवेदको की भर्ती किया जाना है । CG VACANCY हेतु अहर्तापूर्ण इक्छुक अभ्यर्थीयो को आवेदन के लिए आमंत्रित किया जाता है ।
छत्तीसगढ़ गरियाबंध में विभिन्न पदों पर विकैंसी । GARIABAND DIST CG VACANCY 2022
विभाग का नाम :-
कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंध (छतीसगढ़ )
पद का नाम :-
भृत्य/फर्राश
आकस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी भृत्य
भृत्य/परिचारक
स्वच्छकर्ता परिचारक सह चौकीदार
पदों की संख्या :-
कुल 76 पद
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा 5 वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।
टिप :- जिन अभ्यर्थियों द्वारा केवल सहायक ग्रेड -03 के पद हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया है,परन्तु चतुर्थ श्रेणी पद हेतु आवेदन नही किया गया है । ऐसे इक्छुक अभ्यर्थी भी चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत उपरोक्तानुसार पदों पर समस्त शैक्षिणिक दस्तावेज़ सहित आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ।
उपरोक्ताअनुसार चतुर्थ श्रेणी पद हेतु पूर्व में प्राप्त 432 आवेदन के अतिरिक्त नवीन इक्छुक अभ्यर्थी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला कार्यालय गरियाबंद में दिनांक 05.09.2022 तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज़ (शैक्षणिक योग्यता /जाति/निवास प्रमाण पत्र/जीवित रोजगार पंजीयन उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है । निर्धारित आवेदन प्रारुप जिले के वेबसाइट www.gariyaband.gov.in में भी उपलब्ध है । विभागीय सेवा भर्ती नियम एवं छ.ग. सिविल सेवा नियम 1961 में निहित प्रवधान अनुसार सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे। आवेदक द्वारा आवेदन में किसी प्रकार की गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की सम्पूर्ण जवाब देहीं स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -22-08-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -05-09-2022
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- gariyaband.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री