छत्तीसगढ़ फारेस्ट विभाग में वनरक्षक के पदों पर भर्ती । FOREST VIBHAG CG VACANCY 2022
छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/वनमंडलो में ख़िलाड़ी कोटे के अनतर्गत वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलो में प्रावीण्य प्राप्त आवेदन पत्र उम्मीवारो से किया जाना है । वनमंडल के सक्षम प्राधिकारी द्वारा की जावेगी,चुकी यह भर्ती खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत संम्पन्न की जा रही है । जिस हेतु अहर्ता पूर्ण इक्छुक अभ्यर्थी से आवेदन आमंत्रित किया जता है।
छत्तीसगढ़ फारेस्ट विभाग में वनरक्षक के पदों पर भर्ती । FOREST VIBHAG CG VACANCY 2022
विभाग का नाम :-
कार्यालय वनमंडलाधिकारी, रायपुर वनमंडल (छ.ग.)
पद का नाम :-
वनरक्षक
पदों की संख्या :-
कुल 03 पद
वेतनमान:-
19500-62000/-प्रति माह लेवल -4
शैक्षणीक योग्यता:-
मान्यता प्राप्त मण्डल से हायर सेकंडरी परीक्षा(10+2) उत्तीर्ण
शारीरिक अहर्ताएं:-
वनरक्षक के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थि को चयन समिति द्वारा यथा विहित प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थी के मामले में चार घंटे में 25 मिनट पैदल दूरी पूर्ण करनी होगी। उसे विहित चिकित्सा और शारीरिक उपयुक्त पूर्ण करनी होगी।
पदों की संख्या में वर्गाकार कमी या वृद्धि हो सकती है । चयन/नियुक्ति के समय वास्तविक रिक्तियों के विरुद्ध चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी तथा भर्ती प्रक्रिया अनुसार 25 प्रतिशत पदों की प्रतीक्षा सूचि में चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी ।
2.छत्तीसगढ़ तृतीय श्रेणी वन सेवा भर्ती नियम, 2012 में निर्धारित नियुनतम शैक्षणिक अहर्ता पूर्ण करना होगा ।
3.छत्तीसगढ़ शासन वन विभाग मंत्रालय,महानदी भवन
नियम एवं शर्तें:-
1.आवेदक छत्तीसगढ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
2. अपूर्ण स्पष्ट त्रुटिपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार कर दिया जायेगा।
3.आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग अक्षरों में लिखना अनिवार्य है।आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफ जिस पर रुपए का पोस्टल टिकट चिपका हुआ होना चाहिए।
4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयनक्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करना अनिवार्य है। यह शर्त अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लागू नहीं होगा।
5.कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गयी नियुनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, इस सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा ।
6. शासकीय अर्धशकीय स्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र न्योक्ता के अनापत्ति प्रमाण - पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा।
6. आवदेन पत्र के साथ संलग्न सभी प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित कर संलग्न किया जावे।
7.रिक्त पद निर्धारीत अहर्ता कक्षा तथा अन्य संबंधित जानकारी वन विभाग को वेबसाइट www.cgfores.com पर उपलब्ध है। इक्छुक को सलाह दी जाती हैं की इसका भली भांति अध्यन्यन ही आवेदन प्रस्तुत करे एवम भर्ती संबंधित अन्य जानकारी हेतु www.cgforest.com का अवलोकन करें।
आयु सीमा :-
आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
महत्वपूर्ण तिथि :-
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -16-08-2022
- आवेदन करने की अंतिम तिथि -15-09-2022
महत्वपूर्ण:- इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- cgforest.com
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
- 5 वी
- 8 वी
- 10 वी
- 12 वी
- स्नातक
- स्नाकोतार
- आधार कार्ड
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साईज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
- वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री