Type Here to Get Search Results !

कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद में विभिन्न पदों पर भर्ती । GARIABANDH SAMANY PRASHASN VIBHAG CG VACANCY 2022

कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद  में विभिन्न पदों पर भर्ती । GARIABANDH SAMANY PRASHASN VIBHAG CG VACANCY 2022 


छतीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग,एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर,आवेदन पत्र विशेष पिछड़ी जनजाति'' के पात्र युवाओ को उनकी अनुसार जिले सीधी भर्ती रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती किये जाने की स्वीकृत प्रदान किये जाने के फलस्वरूप जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति हेतु 20% पद अरक्षित पदों में, सीधी भर्ती के लिए रिक्त पदों को भरे जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जता हुई । जिस हेतु अहर्तापूर्ण इक्छुक अभ्यर्थी से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 

कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद  में विभिन्न पदों पर भर्ती । GARIABANDH SAMANY PRASHASN VIBHAG CG VACANCY 2022 

विभाग का नाम:-
 सामान्य प्रशासन विभाग,कार्यालय कलेक्टर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़

पद का नाम:-
1.ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)
2.ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष )
3.वार्ड बॉय 
4.आया 

पदों की संख्या:- 
कुल 15 पद  

 शैक्षणिक अहर्ता:-

1. उच्चतर माध्यमिक परीक्षा(10+2)परीक्षा उतीर्ण।

2. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला कार्यकर्ता का 18 माह 24 माह प्रशिक्षण उत्तीर्ण।

3. छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल  से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवित पंजीयन ।

2.ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष )
पद हेतु एवं तंत्र शैक्षणिक तकनिक अहर्ता।

1.उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।

2. प्रशिक्षण केंद्र से बहुद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण जिसे राज्य शासन
द्वारा मान्यता दी गई हो उत्तीर्ण।

3.अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन ।

4.किसी मान्यता प्राप्त मंडल से 8 पास होना अनिवार्य है । 

नियम व शर्तें:-

1.    यहां भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के परिपत्र क्रमांक एफ 13/19 /2012 आ.प्र./1-3 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 27/06/2022 के अनुरूप संपादित की जाएगी।

2.    चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा साक्षात्कार में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट से की जाएगी।

3. न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा आवेदक की आयु दिनांक 1 /01 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा मैं छत्तीसगढ़ शासन  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा मैं छूट संबंधी जारी आदेश /निर्देश नियम आदेशानुसार छूट मान्य होगी।  


सामान्य नियम एवं शर्तें तथा आवश्यक निर्देश:-

1. अभ्यर्थी द्वारा पदों के लिए भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक/तकनीक अहर्ता ये आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।

2.जिला गरियाबंद का मूलनिवासी होना आवश्यक  है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र संबंधित को दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


3.छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक /एफ 20 /04 /2014 /आ.प्र./ 1-3  दिनांक 27.09 2014 केवल ऐसे व्यक्ति सेवाओं पदों में आरक्षण के लिए पात्र होंगे । जो कम से कम 40% संगत दिव्यांगता से ग्रस्त हो। जो व्यक्ति आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं। उन्हें सक्षम मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया। दिव्यांग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।    


4.आरक्षित दिव्यांग श्रेणी अंतर्गत केवल एक पैर एक हाथ विभाग उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

5.समक्ष प्राधिकारी द्वारा स्थाई जाति प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
 

6.पूर्व में किसी अभ्यर्थी को शासकीय सेवा से बर्खास्त किया गया हो तो वह चयन हेतु पात्र नहीं होंगे। उक्त संबंध में आवेदक के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।


7. शासकीय/अर्ध शासकीय संस्थानों में कार्यरत कर्मचारीयों को  अपने नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र दस्तावेजों के सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अन्यथा चयन हेतु पात्र नहीं होंगे


8.उक्त पदों हेतु प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी जिसकी वैधता मूल चयन सूची जारी होने के दिनांक 01 वर्ष तक रहेगी।


9.उल्लेखअनुसार प्रवीणयता /चयन सूची में सामान अंक प्राप्त होने की स्तिथि मेंजन्म तिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी । अर्थात जिस अभ्यर्थी के जन्मदिन पहले होगी उसके अनुसार वरीयता में उच्च क्रम पर रखा जाएगा।


10. माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ रीट  पीटीसीयन (सी) 591/2012रीट पीटीसियन (सी) 592/2012 रीट पीटीसीएन (सी) 593/2012 या रिट पिटिशन (सी) 594/2012 मैं  पारित होने वाले आदेश निर्णय के अधीन रहेगी एवं माननीय न्यायालय के अंतिम आदेश निर्णय के अनुसार विज्ञापित किए गए पदों के वर्ग वार रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन भी हो सकता है।

आवेदन प्रकिया डाक/स्पीड पोस्ट के माद्यम से किया जयेगा । 

आयु सीमा :-

आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी 


महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -22-08-2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि -05-09-2022


महत्वपूर्ण:- इस  पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे 


विभाग वेबसाइट लिंक :- gariyabandh.gov.in

आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो

  • 5 वी 
  • 8 वी 
  • 10 वी 
  • 12 वी 
  • स्नातक
  • स्नाकोतार
  • आधार कार्ड 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साईज फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र 
  • वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री 

  महत्वपूर्ण लिंक:-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad