छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक,पुलिस मुख्यालय,नवा रायपुर दिनांक 09.09.2022, द्वारा प्राप्त आदेश के आधार पर विभिन्न पदों (सूबेदार,उपनिरीक्षक,उप निरीक्षक (विशेष शाखा ), प्लाटून कमांडर,उप निरक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरक्षक (प्रश्नधीन दस्तावेज़ ) उप निरक्षक (कम्प्युटर),उप निरक्षक रेडियो पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन पूर्व दिनांक 06.11.2022 को अपराहन 2:00 से 04:15 बजे तक किया जाना था।
पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई सहमती के अध्याधीन व्यापम द्वारा यह परीक्षा दिनांक 29.01.2023 को 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जावेगी । ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन नहीं भर पाए थे,उनके लिए ऑन्लाइन आवेदन हेतु 03 दिवस के लिए पून्ह लिंक खोला जा रहा है । ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो उन्हें पून्ह आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है ।
छतीसगढ़ पुलिस विभाग में विभन्न पदों पर भर्ती । Chhattisgarh Police Recruitment 2023

विभाग का नाम :- कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल,रायपुर
पद का नाम :-
सूबेदार
उप निरीक्षक
प्लाटून कमांडर
पदों की संख्या :-
कुल 975 पद
परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार है ।
1.परीक्षा की तिथि (संभावित ) - 29 जनवरी 2023 (रविवार)
2.परीक्षा का समय - पूर्वाहन 10:00 से 12:15 बजे तक
3.वंचित अभ्यर्थियों हेतु ऑन्लाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि - 19.01.2023 रात्रि 12:00 बजे से (सोमवार)
4.ऑन्लाइन आवेदन लिंक बंद होने की अंतिम तिथि - 19.01.2023 गुरुवार रात्रि 11:59 बजे तक
5.परीक्षा केंद्र 05 संभागीय - अंबिकापुर, बिलासपुर,दुर्ग,जगदलपुर,रायपुर
शैक्षणिक योग्यता :-
सूबेदार/ उप निरीक्षक (विशेष शाखा) एवं प्लाटून कमांडर पद हेतु - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है ।
उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह ) एवं उप निरीक्षक (प्रश्नाधिन दस्तावेज़) पद हेतु शासन द्वारा मान्यता प्राप्त - किसी विश्वविद्यालय से गणित,भौतिक शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के साथ स्न्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है ।
उप निरीक्षक (कम्प्युटर) पद हेतु शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर एप्लीकेशन (बीसीए) /बीएससी (कम्प्युटर) में स्न्नातक उपाधि या उसके समकक्ष उपाधि प्राप्त होना अनिवार्य है ।
उप निरीक्षक (रेडियो) पद हेतु शासन द्वारा किसी मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/- इलेक्ट्रिकल टेलिकम्यूनिकेशन्स इंजीनियरिंग में 03 वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्राप्त होना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण:-
इस पद हेतु आवेदन संबंधित आवेदन फॉर्म या अप्लाई लिंक की जानकारी के लिए आवेदन करने से पूर्व विभाग का विभागीय पीडीऍफ़ चेक कर ले निचे
विभाग वेबसाइट लिंक :- vyapam.cgstate.gov.in
आवश्यक दस्तावेज़ /यदि जरुरी है तो
5 वी
8 वी
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड
परिचय पत्र
पासपोर्ट साईज फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डीग्री /प्रमाण पत्र
वेकेंसी से सम्बन्धित पद के योग्यता अनुसार डीग्री
महत्वपूर्ण लिंक:-