छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में अधीक्षक के 1. पद सहायक प्रोग्रामर के 1 पद एवं लेखापाल के 1 पद को प्रतिनियुक्ति पर भरे जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। इसके लिए निर्धारित अहर्ताए एवं वेतनमान निम्नानुसार हैं।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल में विभिन्न पदों पर भर्ती । CG VYAPAM PROGRAMMER LEKHAPAL BHARTI 2023

विभाग का नाम:- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर, अटल नगर,(छ.ग.)
पद का नाम:-
1. अधीक्षक
2. सहायक प्रोग्रामर
3. लेखापाल
वेतनमान
अधीक्षक - 9300-34800/-प्रति माह
सहायक प्रोग्रामर -9300-34800/-प्रति माह
लेखापाल -5200-20200/-प्रति माह
1.आवेदक छतीसगढ़ शासन का शासकीय सेवक हो ।
उपरोक्त पदों हेतु दिनांक 13.04.2023 दिन बुधवार समय सांय 5:00 बजे तक उक्त पदों हेतु अपने पूर्ण बायोडाटा के साथ निर्धारीत प्रारूप में स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन करे ।आवेदन में आवेदक द्वारा एक स्वयं का प्रमाणित फोटो भी लगाए आवेदन के साथ संबंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न किया जावे। आवेदन पत्र के लिफाफे पर "गोपनीय" अंकित करे,
निम्न पत्ते पर आवेदन करे,
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक सेक्टर -19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) पिन कोड - 497226
शैक्षणिक अहर्ता:- (Qualification)
विभाग के द्वारा निर्धारित किया जायेगा
महत्वपूर्ण तिथि :- (Important Date)विभाग
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि -15-03-2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि -13-04-2023
नियम एवं शर्तें :- (Application Process Cg Vyapam Lekhpal Vacancy 2023)
1.उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है ।
2.अपूर्ण अस्पष्ट,सृतिपूर्ण एवं निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को अस्वीकार कर दिया जाएगा एवं इस सम्बंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
3.आवेदन पत्र के लिफाफे में आवेदित पद का नाम एवं वर्ग स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा,जिस पर 05.00 रूपए का पोस्टल टिकट चस्पा हो, संलग्न करें।
4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन क्रमांक एवं दिनांक का उल्लेख करना तथा प्रमाणित छायाप्रती आवेदन के साथ सनलग्न करना अनिवार्य है। यह शर्त अनूसूचित जाति जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लागू नहीं होगा।
आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए छतीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु में छुट प्रदान की जाएगी
आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)