Central Bank of India Vacancy:-पद का नाम सफाई कर्मचारी सह उप कर्मचारी
Central Bank of India Vacancy:- राज्यवार पद इस भर्ती अभियान के तहत गुजरात में 76 पद मध्यप्रदेश में 24 पद छत्तीसगढ़ में 14 पद दिल्ली में 21 पद राजस्थान में 55 पद उड़ीसा में 2 पद उत्तर प्रदेश में 78 पद महाराष्ट्र में 118 पद बिहार में 76 पद झारखंड में 20 पदों पर योग्य उम्मीवारो की नियुक्ति की जायेगी।
Central Bank Recruitment:-योग्यता एवं आयु सीमा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की आयु 31 मार्च 2023 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए। भारतीय शासन द्वारा आयु सीमा में छुट भी प्रदान की जाएगी।
Central Bank Recruitment 2024:- महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तारीख 20 दिसंबर 2023
आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया भर्ती 2023:- के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों के वर्गों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित है, एससी/एसटी/पीडब्लूबीडी/महिला उम्मीदवारों को 175 रुपए जीएसटी सहित का भुगतान करना होगा। और अन्य सभी उम्मीदवार को 850 रुपए जीएसटी सहित भुक्तान करना होगा।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सब स्टाफ भर्ती परीक्षा 2024: -ऑनलाइन लिखित परीक्षा आईबीपीएस की ओर से ली जाएगी परीक्षा का समय 90 मिनट होगा इसमें इंग्लिश से 10 जनरल अवेयरनेस से 20 एलिमेंट्री अर्थमैटिक के 20,साइक्रोमेट्रिक टेस्ट (रीजनिंग) के 20 यानी कुल 70 अंक के प्रश्न आएंगे इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों का स्थानीय भाषा जिस राज्य के लिए वह आवेदन करेंगे उनका टेस्ट होगा जो की 30 नंबर का होगा।
Central Bank of India Safaikarmi Bharti 2024:- आवेदन लिंक Click Here
आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)
5 वी
8 वी
10 वी
12 वी
स्नातक
स्नाकोतार
आधार कार्ड
परिचय पत्र
पासपोर्ट साईज फोटो
इन्हें भी पढ़ें..
छ.ग. व्यापम छात्रावास अधीक्षक से संबंधित कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी । Computer Samanya Gyan Question 2023